राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर के परिसर में लगाए 100 औषधियुक्त पौधे

मदनगंज-किशनगढ़.
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर किशनगढ़ में 100 औषधियुक्त पौधे लगाये गए। इसमे नीम, गुलमोहर, शीश, करन्ज, नीम्बू, गिलोय, जामुन, तुलसी आदि औषधियुक्त पौधे लगाए गए।
परिषद सदस्य गिरधारी अमरवानी ने बताया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आए परिषद सदस्यो का माल्यार्पण करके स्वागत किया। परिषद सदस्यों में संरक्षक राम किशोर बाहेती, मुकुट बिहारी मालपानी, अध्यक्ष ओम प्रकाश मैनावत, सचिव महेन्द्र मित्तल, कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र कर्नावट, नंद किशोर अग्रवाल, करण मेघानी, अनिल रावका, राजकुमार बांगड, सुनील अग्रवाल, दिनेश मित्तल, मनिष एवं महिला सदस्याओं में ममता रावका, तनु मेघानी साथ ही स्थानीय पार्षद हिम्मत सिंह एव मनोनीत पार्षद उगमा राम बकोटिया उपस्थित रहे।
साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्या सरिता गोस्वामी, पर्यावरण प्रभारी वीरेंद्र शर्मा, अध्यापकों में नरेंद्र चौधरी, सत्यनारायण लक्ष्कार, अनिल शर्मा, रमेश गुर्जर, मुकेश मीना, अनिल पारीक, सुनील शर्मा, अध्यापिकाओं में ज्योती शर्मा, प्रतिभा बपलावत, संतोष जांगिड, हेमलता बधीवाल, सीमा चौधरी, अदिती बडग़ुर्जर, इंद्रा जैन, कविता चतुर्वेदी आदि रहे।
स्काउट विद्यार्थियों सुरेश, कुलदीप, अजय, अर्जुन, बबलू, कमल, यश, हर्षवर्धन आदि रहे। विद्यालय पर्यावरण प्रभारी वीरेंद्र शर्मा एवं परिषद प्रकल्प प्रभारी राजेन्द्र कर्नावट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इसी तरह अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान अपना संस्थान की ओर से आज 11 अगस्त को कृष्णापुरी की शार्दुल कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। अर्जुन, बड़, बेल, शीशम आदि के पेड़ लगाकर विद्यालय स्टाफ को सम्भालने की जिम्मेदारी दी गई। मुख्य अतिथि रामचन्द्र शर्मा अध्यक्ष पेन्सनर सोसाइटी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. एस के बंसल के अलावा एसएन पंवार, प्रो. आर पी शर्मा, प्रो. एमसी जैन, राम रतन पाराशर, रतन लाल दाधीच, श्रीनारायण शर्मा, रूपेन्द्र सिंह, किशन मोटवानी, राजेन्द्र त्रिपाठी, ईशान गौड़, लव गौड़ उपस्थित रहे।