भारत विकास परिषद सदस्यों ने करवाया भोजन

Spread the love

रीट अभ्यर्थियों और उनके परिजन का किया सहयोग


मदनगंज-किशनगढ़.
राज्य सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ एवं आरके पाटनी राजकीय महाविद्यालय के सभी अभ्यर्थियों एवं उनके परिजन के लिए भारत विकास परिषद मदनगंज किशनगढ़ मुख्य शाखा द्वारा सुभाष उद्यान सिटी रोड में 26 सितंबर रविवार को दोपहर 11 से 3 बजे तक निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। इसमे 1000 परीक्षार्थियों एव उनके साथ आये अभिभावकों को भोजन कराया साथ ही ठंडा पानी पिलाया।
शाखा प्रचार प्रकल्प प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बताया अभ्यर्थियों को परीक्षा की दोनों पारियों के बीच भोजन की सुविधा उपलब्ध हो सके। सभी अभ्यर्थी एवं उनके परिजन इसका लाभ प्राप्त कर सके। इस हेतू भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के निर्देशन में भोजन कराया गया। सचिव महेंद्र मित्तल ने बताया सुबह 6 बजे से ही भोजन बनाने का कार्य कुमावत भवन में शाखा सदस्यों की देखरेख में आरम्भ हुआ।
परिषद परिवार की महिलाओं ने भी इस सेवा में भाग लिया जिनमे ममता रावका, तनु मेघानी, जयश्री अग्रवाल, संध्या शर्मा, अंजली दरगड़, शशि छापरवाल, सुलोचना शर्मा, श्वेता बैद साथ ही परिषद परिवार के लगभग 50 सदस्यों द्वारा भी सहयोग रहा। इनमे कैलाश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, आरपी शर्मा, राजकुमार जैन, नवनीत, नंद किशोर अग्रवाल, राम किशोर बाहेती, भरत सर्राफ, अनिल रावका, सुनील अग्रवाल, भगवान बाहेती, कमल बैद, राजकुमार कासट, राजकुमार, गिरधारी अमरवानी, गौतम कोचेटा, हरिकिशन छापरवाल, विजय शर्मा, राजेश लोया, सुनील व्यास सहित 50 परिषद सदस्य उपस्थित रहे।
सभी अभ्यर्थियों एव उनके अभिभावकों ने भारत विकास परिषद के इस भोजन व्यवस्था के कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत साधुवाद दिया। शाखा सचिव महेंद्र मितल द्वारा कुमावत भवन पदाधिकारियों एवं परिषद द्वारा सुभाष उद्यान उपलब्ध करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

इसी तरहविवेकानंद यूथ फाउन्डेशन की ओर से युवाओं को रेलवे स्टेशन एवम बस स्टैंड पर सूचना सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसी के साथ 10 सेंटर पर 4200 विद्यार्थियों के लिए चाय की व्यवस्था की गई है। मुख्य तौर पर हर छात्र को रास्ते से एवम उन्हें परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.