
विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं खेलकूद आयोजित
मदनगंज-किशनगढ़.
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज किशनगढ़ द्वारा दिवाली स्नेह मिलन समारोह इन्द्रा कालोनी स्थित परिषद भवन में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बताया इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं प्रतियोगिताएँ रखी गई।
कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, कपल गेम एवं विशेष प्रकार की हाउजी, डांस आदि का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में प्रथम नेहा सराफ एवं मीनाक्षी शेट्टी तथा कपल गेम में नेहा सराफ एवं मंजू अग्रवाल तथा द्वितीय सरिता मंत्री एवं शशि छापरवाल रहे।
इस कार्यक्रम में मुकुट बिहारी मालपानी, घनश्याम दास अग्रवाल, राम किशोर बाहेती, पवन कुमार अग्रवाल, प्रोफेसर एस के बंसल, गोविंद अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, कमल कुमार वैद, भरत सराफ, हरिकिशन छापरवाल, ममता रावका, श्वेता बैद, सरिता मंत्री, पुष्पा अरोड़ा, डॉक्टर किरणमाला जैन, तनु मेघानी एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में सभी सदस्यों को काफी लंबे समय बाद आपस में मिलने जुलने का अवसर प्राप्त हुआ। सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। सचिव महेंद्र मितल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।