
स्वतंत्रता दिवस77वां धूमधाम से मनाया।
मदनगंज किशनगढ़. एजुकेशन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल कृष्णापुरी मदनगंज किशनगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया बच्चों ने राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना, योग सोपान, योगा, व्यायाम कविता नाटक व देश भक्ति गाने व डांस करके स्वतंत्रता दिवस मनाया। झंडा रोहण विद्यालय की सचिव संतोष पारीक ने किया।
बच्चों ने गणेश वंदना महाराज सुपरस्टार कृष्णा ,लाल टमाटर कविता, जय जय राजस्थान , सुनो गौर से दुनिया वालों, मै बनूंगी योद्धा , नवयुग का निर्माण आदि गानों पर नाच कर मन मोह लिया। अध्यापक वैभव पारीक, अध्यापिकाएं पपीता चौधरी, पूजा शर्मा, दक्षिता शर्मा, राधिका जांगीड़ , यश सेन, रजनी नवल, पुष्पा जांगीड़, प्रिया शर्मा , खुशी सोनी, हंसा, डिंपल शर्मा, कोमल सोनी, बिना चौधरी आदि उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक रामदयाल पारीक ने सभी का आभार जताया।
