बढ़ते अपराधों पर किया जाए नियंत्रण

Spread the love

आप पार्टी ने डिप्टी को सौंपा ज्ञापन


मदनगंज-किशनगढ़.
आम आदमी पार्टी किशनगढ़ ने किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पुलिस उप अधीक्षक किशनगढ़ को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग रखी गई कि विगत तीन चार माह से किशनगढ़ क्षेत्र मे लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। औद्योगिक मार्बल नगरी से पहचान वाला किशनगढ़ शहर अब लूटमार, चोरी, भूमाफियाओं, गैंगवार, हत्या आदि के मामले बढऩे से अपना नाम खोता जा रहा है।
शहर में चोरियों, नकबजनी, लूटमार, हत्या आदि की घटनाएं बढ़ रही है जिससे शहर का आम नागरिक भयभीत है। छोटी छोटी गैंग का बढऩा किशनगढ़ शहर के लिए और खतरा पैदा कर रहा है। शहर की शांति खत्म सी हो रही हैं, नित नये दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह छोटी छोटी गैंगे नशे के व्यापार मे लिप्त हैं और मनचले युवकों द्वारा महिलाओं व लड़कियों को छेडऩे की घटनाएं बढ़ रही है।
माननीय पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि मनीष शर्मा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करें। नगर में बढ़ रहे हत्या, चोरी, लूटमार, एवं छोटी छोटी गैंग पर नकेल कसी जाए। मादक पदार्थों की खुली बिक्री एवं बढ़ते नशे के व्यापार पर काबू पाया जाए। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जाए ताकि अपराधी को पकडऩे में आसानी हो। पुलिस की गश्त को और बढ़ाया जाए ताकि अपराधियों में दहशत बनी रहे। कानून की कठोर पालना की जाए ताकि अपराधी पर लगाम लगा सके। प्रशासन अलर्ट व चाक चौबन्द होकर किशनगढ़ शहर को भय मुक्त बनाए।
ज्ञापन देने वालों में मौजूद सभी कार्यकर्ता पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, पूर्व सचिव कैलाश चन्द राठौड़ जीनगर, पूर्व यूथ अध्यक्ष जतन नाथ योगी, विक्की जैन, मनीष जैन, मनोज मेहता, महावीर सिंह देवल, कुबेर खान, मनोज सैनी, हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *