कारीगर बेलदार आदि का बढ़ाया पारिश्रमिक

Spread the love

जरूरी है निर्माण श्रमिकों का बीमा


मदनगंज-किशनगढ़.
भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ कार्यालय मझेला रोड मदनगंज किशनगढ़ पर निर्माण श्रमिकों की एक आवश्यक बैठक विश्राम मालाकार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए।
भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विश्राम मालाकार ने बताया कि सभी निर्माण श्रमिकों को दुर्घटना बीमा करवाना आवश्यक है क्योंकि आजकल बहुत दुर्घटनाएं हो रही है बिना दुर्घटना बीमा के और बिना यूनियन कार्ड के किसी भी मजदूर को कोई ठेकेदार काम पर नहीं लगाएगा। महंगाई को देखते हुए निर्माण श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है कारीगर की रेट 700 रुपए प्रतिदिन तय की गई है। बेलदार की रेट 450 रुपए प्रतिदिन और कुली की रेट 350 रुपए प्रतिदिन की गई है जो 1 अप्रैल 2022 से लागू होकर 30 मार्च 2023 तक रहेगी। आगामी 1 अप्रैल को नियमानुसार फिर बढ़ोतरी की जाएगी मजदूरों की बढ़ी हुई रेट को देखते हुए लेबर ठेकेदारों की रेट भी तय की गई है बिना कॉलम के भवन की रेट 250 रुपए प्रति वर्ग फुट होगी कॉलम वाले कार्य की रेट 270 रुपए प्रति वर्ग फुट होगी बिना दुर्घटना बीमा के श्रमिक से जो भी कार्य करवाएगा किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर कार्य करवाने वाला मालिक स्वयं जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.