
सरकार ने खरीफ फसलों के लिए की घोषणा
जयपुर.
केंद्र सरकार ने तिलहन और दलहन की एमएसपी बढ़ा दी है। हालांकि यह अभी भी किसानों की मांग की तुलना में कम है। किसानों की मांग है कि समर्थन मूल्य अधिक बढ़ाया जाए साथ ही एमएसपी पर खरीद भी अधिक की जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 विपणन मौसम के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार ने फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने एवं उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित कराने हेतुए 2022-23 विपणन मौसम की खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है। सरकार का कहना है कि इसमे सभी भुगतान की गई लागतें शामिल हैं जैसे किराया मानव श्रम, बैल, श्रम, मशीन श्रम, पट्टे की भूमि के लिए दिया गया किराया, बीज, उर्वरक, खाद, सिंचाई प्रभार जैसे भौतिक आदानों के उपयोग पर व्यय उपकरणों और फार्म भवनों का मूल्यह्रास कार्यशील पूंजी पर ब्याज, पंप सैटों आदि के प्रचालन के लिए डीजल, बिजली, विविध व्यय और पारिवारिक श्रम का आरोपित मूल्य को संदर्भित करता है।
विगत कुछ वर्षों में एमएसपी को तिलहन, दलहन और मोटे अनाजों के पक्ष में पुनर्संगठित करने के लिए ठोस प्रयास किए गए थे जिससे इन फसलों के तहत किसानों को विस्तारित क्षेत्र में ले जाने के तथा उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी एवं कृषि प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और मांग-आपूर्ति असंतुलन को ठीक किया जा सके।
2021-22 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड 314.51 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि 2020-21 के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 3.77 मिलियन टन अधिक है। 2021-22 के दौरान उत्पादन पिछले पांच वर्षों 2016-17 से 2020-21 के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 23.80 मिलियन टन अधिक है।
केंद्र सरकार ने धान के लिए 2040, बाजरा के लिए 2350, मक्का के लिए 1962, तूर की दाल के लिए 6600, मूंग के लिए 7755, उड़द के लिए 6600, मूंगफली के लिए 5850, सूरजमुखी बीज के लिए 6400, तिल के लिए 7830 और मध्यम रेशे वाले कपास के लिए 6080 रूपए प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित की है। इसके अलावा अन्य फसलों की भी एमएसपी तय की गई है। इनमे लंबे रेशे वाले कपास के लिए 6380, पीले सोयाबीन के लिए 4300, रामतिल के लिए 7287 रागी के लिए 3578, मालदंडी ज्वार के लिए 2990, हाइब्रिड ज्वार के लिए 2970 रूपए प्रति क्विंटल है।