राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

Spread the love



मदनगंज किशनगढ़ . राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ में रविवार से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ l उद्घाटन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हाल में किया किया गया l इस सात दिवसीय विशेष शिविर की मुख्य थीम “ आजादी का अमृत महोत्सव “ होगी l उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सत्यदेव सिंह ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शिवरतन डागा तथा विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय से ही सेवानिवृत्त हुई प्राणी शास्त्र विभाग की सह आचार्य डॉ अलका पारीक रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र को माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वल्लित करके किया गया । उसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा डॉ मधु कुमावत द्वारा प्रस्तुत कि गई , उन्होंने विस्तार से बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रत्येक दिन कौन-कौन सी गतिविधियां आयोजित की जाएगी , जिसमे मतदाता जागरूकता , नशा मुक्ति , फिट इंडिया, योगा, पौधारोपण, गोद ली गयी बस्तियों में जन-जागरूकता कार्यक्रम जेसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जायेंगे । इसके पश्चात डॉक्टर अलका पारीक ने विद्यार्थियों को योगा एवं मेडिटेशन के बारे में बताया ।उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त होकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने अपने व्याख्यान में आगे बताया कि जीवन में विज्ञान एवं अध्यात्म का बहुत महत्व होता है । इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवरतन डागा ने महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया तथा विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की गुर सिखाएं । उन्होंने बताया कि विद्यार्थी स्वयं जागरूक हो तथा समाज को जागरूक करें, जिससे देश मजबूत बन सके। इसके पश्चात महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सत्यदेव सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया उन्होंने ही विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाज में समाज सेवा से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सदैव सकारात्मक सोच रखने एवं देश हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की । इसके पश्चात एनएसएस प्रभारी महेंद्र कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य “नॉट मी बट यू” का महत्व समझाते हुए सभी अतिथियों एवम् विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ के स्वयं-सेवक एवं सेविकाओं के साथ-साथ अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे जिनमे डॉ राकेश वर्मा, डॉ जितेश जांगिड़, सुश्री किरण मीणा भी उपस्थित रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का संचालन नारायणी माता मंदिर में होगा , सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेवकाएं अपनी उपस्थिति शिविर स्थल पर देंगे । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह बीका ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version