
मदनगंज-किशनगढ़।
सकल दिगम्बर जैन समाज के दसलक्षण पर्व का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। सर्वप्रथम उत्तम क्षमा धर्म से दसलक्षण पर्व की शुरुआत होती है।क्षमा का अर्थ है सहनशीलता। क्रोध को पैदा न होने देना। क्रोध पैदा हो ही जाए तो अपने विवेक से,नम्रता से इसे विफल कर देना। अपने भीतर क्रोध का कारण ढूंढना, क्रोध से होने वाले अनर्थों को सोचना, दूसरों की समझी का ख्याल न करना। क्षमा के गुणों का चिंतन करना।
अभिषेक-शांतिधारा पूजन को उमड़े श्रद्धालु
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में आयोजित रुपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर जी में पर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा दिवस पर प्रात: श्री जी के पंचामृत अभिषेक-शांतिधारा व सायंकालीन महाआरती की गई। इस दौरान शांतिधारा व महाआरती करने का सौभाग्य विजय कुमार , दिलीप कुमार मनोज कुमार कासलीवाल परिवार कुचील वाले को प्राप्त हुआ। पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि सुबह से ही श्रीजी के अभिषेक करने दर्शन करने पूजा करने वालों का तांता लग गया। सभी श्रावक- श्राविका अपने-अपने समूह में प्रभु का गुणगान करते नजर आए, भक्तों द्वारा पंच परमेष्ठी पूजन, पंच मेरु पूजन, सोलह कारण पूजन, दस लक्षण पूजन, मुनिसुव्रतनाथ भगवान पूजन, शांतिनाथ भगवान पूजन, आदिनाथ भगवान पूजन, पार्श्वनाथ भगवान पूजन, भगवान महावीर की पूजन एवं वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर पूजन की गई। भक्तों ने यथाशक्ति अनुसार व्रत एवं उपवास रखें।
प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि सायंकालीन वीर संगीत मंडल की सुर मधुर लहरियो पर संगीतमय मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान, महावीर भगवान पार्श्वनाथ भगवान आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज पद्मावती माता एवं क्षेत्रपाल बाबा की संगीतमय आरती की गई। तत्पश्चात संध्याकालीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत 19 सितंबर को उत्तम क्षमा धर्म के दिन श्री मुनिसुव्रतनाथ नवयुवक मंडल द्वारा संगीतमय धार्मिक हाउजी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पर्व के तहत 20 सितंबर उत्तम मार्दव धर्म पर श्री मुनिसुव्रतनाथ नवयुवक मंडल द्वारा धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इस दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बडजात्या, दिलीप कासलीवाल, राजेश पांडया, चेतन पांड्या, कैलाश पाटनी, सुभाष वेद, सुरेंद्र दगड़ा, विमल पापलिया, कमल रावका, अनिल पाटनी, पदम गंगवाल, जितेंद्र पाटनी, प्रदीप गंगवाल, अजीत बाकलीवाल, मुकेश पांडया, विकास पाटनी, मुकेश काला, प्रदीप बाकलीवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।