रीट को देखते हुए स्वैच्छिक व्यापार बंद रखने का लिया निर्णय

Spread the love

भोजन व्यवस्था के लिए आगे आए भामाशाह और संगठन


मदनगंज-किशनगढ़.
उपखंड कार्यालय में किशनगढ़ के उपखंड अधिकारी परसाराम एवं विधायक सुरेश टांक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में आगामी 26 सितंबर रविवार को होने वाले रीट परीक्षा में आने वालें विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर भोजन एवं गंतव्य स्थान पर आने जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था यहां के व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा की जाएगी जिसकी स्वीकृति व्यापारिक एवं सामाजिक संघठनों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय भामाशाहों ने प्रदान की।
बैठक में एडिशनल एसपी किशन सिंह, पुलिस उप अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा, मदनगंज थाना प्रभारी मनीष चारण के साथ सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिसमें संयुक्त व्यापार संघ, खुदरा व्यापार संघ, मदनगंज व्यापार मंडल, किशनगढ़ सर्राफा संघ, फुटवियर एसोसिएशन, रेडीमेड एसोसिएशन, किराना मर्चेंट, फोटोग्राफर एसोसिएशन एवं सीएलजी सदस्य, टीम सुरेश टांक के सदस्य एवं सामाजिक संगठनों में माँ भारती रक्षा मंच, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, मार्बल एसोसिएशन, पावरलूम एसोसिएशन, बाबा मिनरल, गुणसागर पल्सेज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सभी ने रीट परीक्षार्थियों के हितों को देखते हुए दिनांक 26 सितम्बर रविवार को स्वैच्छिक व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया।
इस बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं, रेस्टोरेंट, बेकरी, स्टेशनरी, फोटोस्टेट की दुकानों को छोडकऱ सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रुप से बन्द रखेंगे।
रीट परीक्षा के लिए किशनगढ़ में 16 सेंटर बनाएं गए है जिसमे 4972 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे सभी परीक्षार्थियों के लिए विधायक सुरेश टांक, आरके मार्बल, माँ भारती रक्षा मंच, भारत विकास परिषद, विमल बडज़ात्या, ज्वैलर्स एसोसिएशन, टीम सुरेश टांक, खुदरा व्यापार संघ, बाबा मिनरल, रेडीमेड एसोसिएशन, फुटवियर एसोसिएशन, मदनगंज व्यापार मंडल, पावरलूम एसोसिएशन एवं सेवा भारती द्वारा निशुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version