
नई दिल्ली। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी संसद में जनहित के मुद्दों को बेबाक तरीके से रख रहे हैं। 17वीं लोकसभा के 7वें सत्र के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी ने रिडकोर द्वारा संचालित किशनगढ हनुमानगढ मेगा हाईवे को दो लेन से फोर लेन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने का मुद्दा उठाया। सांसद चौधरी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत मांग सभा पटल पर रखी।
चौधरी ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित किशनगढ़ मार्बल मंडी विश्वविख्यात औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित है, जहां पर मार्बल एवं ग्रेनाइट के साथ पावडर प्लांट, पावरलूम, टेक्सटाइल और हेंडीक्राफ्ट की इकाइयां भी हैं। किशनगढ़ से हनुमानगढ़ के मध्य वर्तमान में दो लेन के 406 किमी मेगाहाइवे का संचालन वर्ष 2008 से रिडकोर के माध्यम से किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन 20 से 22 हजार भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसके कारण मेगा हाईवे पर ट्रैफिक का भारी दबाव है और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस मेगा हाईवे पर जाम भी आम हो गया है। ऐसे में इस मेगाहाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग रूप में विकसित किया जाना जरूरी हो गया है। हालाकि केंद्र सरकार ने भारत माला योजना के तहत वर्ष 2017-18 में अजमेर से चंडीगढ़ वाया किशनगढ डीडवाना, रतनगढ़, हनुमानगढ़ के 500 किमी सडक़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में निर्मित कराने की घोषणा भी की थी, लेकिन अभी तक इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सांसद चौधरी ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री से भारत माला योजना अंतर्गत प्रस्तावित अजमेर से चंडीगढ़ तक 500 किलोमीटर हाइवे या किशनगढ़ से हनुमानगढ़ तक संचालित 406 किलोमीटर मेगा हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की मांग की है।