
जमवारामगढ़, 2 फरवरी (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र के सरजोली गांव में स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट की साफ सफाई की।
कृषि पर्यवेक्षक मंगल चंद मीणा ने बताया कि बालाजी सर्व समाज जन सेवक टीम और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से गांव के सर्व समाजों के महिला पुरुषों ने मिलकर श्मशान घाट की साफ सफाई की। साथ ही पेड़ पौधों की कटाई छटाई करके पानी दिया गया। दाह संस्कार में आने वाले लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियों को सुव्यवस्थित ढंग से लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने मिलकर निर्णय लिया कि हर महीने सर्व समाज के सभी लोग मिलकर इसी तरीके से साफ सफाई करते रहेंगे। इस दौरान रंगलाल मीणा, कृष्ण कुमार मीणा, प्रकाश चंद मीणा, प्रभु दयाल मौर्य, अशोक कुमार मौर्य, लक्ष्मी नारायण मौर्य, छगन सिंह राजपूत, सुरेश चंद शर्मा, लालाराम मौर्य, पूरणमल मौर्य, रामअवतार मौर्य, हंसा देवी मौर्य, हिना देवी मौर्य, तीजा मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।