
जमवारामगढ़, 17 जनवरी/ ( विकास शर्मा)। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ थाने में रविवार को राजकार्य में बाधा, मारपीट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ है। आई ओ एवं जमवरामगढ़ थाना सब इंस्पेक्टर प्यारे लाल ने बताया कि नृपतियावास निवासी 71 वर्षीय रामलाल गुर्जर गंभीर बिमारी से पीड़ित था। परिजनों ने पहले भी उसका उपचार जयपुर करवाया था। मरीज के गले में श्वास नली लगी हुई थी, जिसको परिजनों ने घर पर ही निकाल दिया था। उसके बाद बुजुर्ग की हालत ज्यादा खराब हो गई। जिसको जमवारामगढ़ अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में तैनात ड्यूटी डाॅक्टर नाथूराम प्रजापत ने मरीज की हालत को देखते हुए अस्पताल में सर्जन उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए मरीज को जयपुर रैफर कर दिया। इतने में ही चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए और मरीज के परिजनों को समझाइश की। लेकिन मरीज के परिजनों ने डाॅक्टरों के साथ धक्का- मुक्की करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद मरीज को लेकर चले गए। जिस पर उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ में तैनात ड्यूटी डाॅक्टर नाथूराम प्रजापत ने जमवारामगढ़ थाने में नृपतियावास निवासी फूलचंद गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा एवं तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया है।