Police Rade: जयपुर में 2 हजार पुलिसकर्मियों ने 400 ठिकानों पर डाली रेड, 246 बदमाश पकड़े

Spread the love

जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर मेें रविवार सुबह अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर रेड मारी। करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों की टीम ने इस रेड को अंजाम दिया। रेड में शहर की पुलिस ने 246 बदमाशों को पकडक़र अलग-अलग थानों को सौंपा। इस कार्रवााई के बाद पुलिस ने पूछताछ कर 159 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

तलाशी में मिले 32 संदिग्ध वाहन व हथियार

इस दौरान तलाशी में मिले 32 वाहनों, ड्रग व हथियारों और शराब को जब्त किया गया है। एडिशनल कमिश्नर (फस्र्ट) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि शहर में बढ़ती दहशतगर्दी और लूटपाट की वारदातों के चलते पुलिस रेड डाली गई थी। सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच शहर के सभी थानों की पुलिस ने करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों के करीब 400 ठिकानों पर रेड डाली।

चेन, मोबाइल व पर्स स्नेचिंग के साथ ही लूट की वारदात करने वाले पुराने अपराधियों के घरों पर दबिश देकर पकड़ा गया। इनमें 32 संदिग्ध वाहन, ड्रग्स, हथियार और शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने 5 मुकदमें दर्ज किए हैं। पकड़े गए 19 क्रिमिनल के शहर के विभिन्न थानों में क्राइम रिकॉर्ड मिले हैं। इस पर उनकी नहीं हिस्ट्रीशीट खोलने की खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version