बांदीकुई में 40 लाख रुपए से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश, लोगों ने रोका तो तानी बंदूक

Spread the love

बांदीकुई। प्रदेश में आए दिन एटीएम लूट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दौसा जिले के बांदीकुई शहर का है, जहां बड़ियाल रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को नकाबपोश बदमाश उखाड़कर ले गए। घटना मंगलवार तड़के करीब चार बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर सहित प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी करवाई। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के मुताबिक बैंक में सोमवार को ही 40 लाख रुपए से ज्यादा का कैश डाला था। लेकिन मंगलवार तड़के ही बदमाश रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर फरार हो गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि लूट की वारदात के वक्त एटीएम में कितने रुपए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंगलवार तड़के 3.49 बजे आधा दर्जन बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए। सभी ने अपने-अपने चेहरों पर नकाब बांध रखा था। बदमाशों ने पहले एटीएम की शटर तोड़ी और फिर अंदर घुसते ही कैमरे तोड़कर फेंक दिए। इसके बाद चंद मिनटों में ही एटीएम उखाड़ ले गए। जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें बंदूक दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को फोन किया तो नहीं किया रिसीव

बेखौफ बदमाश सुबह के समय जब वारदात को अंजाम देने आए तो कुछ लोगों विरोध भी किया। लेकिन जान से मारने की धमकी देने बदमाशों ने प्रत्यक्षदर्शियों को शांत कर दिया। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने कई बार थाने में फोन किया। लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस को एटीएम लूट की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक बदमाश रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़कर फरार हो चुके थे। अगर पुलिस फोन उठाती तो समय से मौके पर पहुंच जाती और बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ सकती थी। लेकिन पुलिस के सक्रिय नहीं रहने के कारण बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एसबीआई बैंक के एटीएम में दिन में तो सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। लेकिन रात के समय एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version