मां भारती रक्षा मंच ने सौंपा ज्ञापन

मदनगंज-किशनगढ़.
मां भारती रक्षा मंच की ओर से 29 जून मंगलवार को सायं 5 बजे मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष अश्वनी परिहार के नेतृत्व में खुदरा व्यापार संघ एवं तेली मोहल्ला एवं कटला बाजार के स्थानीय दुकानदारों को अपने उत्पादों पर देवी देवताओं के चित्र का प्रयोग नहीं करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
सचिव राकेश स्वर्णकार ने बताया कि तेली मोहल्ला स्थित दुकानदार जो पूजन सामग्री बेचते हैं ऐसे सभी दुकानदारों को मंच के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक दुकानदार को लक्ष्मी पूजन सामग्री पर लक्ष्मी जी गणेश जी का चित्र अंकित ना करने पर समझाइश की गई। जिसे दुकानदारों द्वारा हिंदू देवी देवताओं का अपमान ना हो। इस वजह से सभी दुकानदारों ने अपने डब्बों पर लक्ष्मी जी का चित्र अंकित नहीं करने का आश्वासन दिया जिसमें मुख्य रूप से श्याम पूजन सामग्री, नंदलाल पारसमल, भगवती पूजन सामग्री, शारदा पूजन सामग्री, अग्रवाल पूजन सामग्री, महालक्ष्मी पूजन सामग्री, विशाल दूधानी, मुन्ना गंगवाल, देवीलाल मालाकार, गोविंद सारडा सहित एवं अन्य दुकानदारों ने मां भारती रक्षा मंच को आश्वासन दिया व मंच ने भी सभी दुकानदारों का आभार व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी संजय कोहली ने बताया कि इस अवसर पर मां भारती रक्षा मंच के संरक्षक राजेश नवहाल, अध्यक्ष अश्वनी परिहार, सचिव राकेश स्वर्णकार, डॉ. विनय सिंह चौहान, सुरेश शारदा, विनोद झंवर, मोती साहू, अशोक शर्मा, दीपक कुमावत, अशोक साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
51 पौधों का किया रोपण

कृष्णापुरी स्थित मयूरेश मेडीकोज के सहयोग से हाऊसिंग बोर्ड मुक्ति धाम में 51 बड़े पौधों का पौधरोपण किया गया। मयूरेश मेडीकोज के संचालक किंशुक बडगोती ने पवित्र तीर्थ पुष्करराज से पौधे खरीद कर लाए। इसके बाद अपने पिता मोहनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रहलाद बनजारा के सहयोग से पौधरोपण का कार्य संपन्न करवाया। गौरतलब है किशुंक बडग़ोती भी नियमित रूप से पौधरोपण करते रहते है और पेड़-पौधों का ध्यान रखते है।
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
जयपुर.
कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, प्रशासन, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स दिन रात मानव सेवा कर रहे हैं। इस महामारी से संक्रमित होकर बहुत से कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान गवां दी है बाकी कोरोना योद्धा अपनी जान की बाजी लगा कर लगातार देश की सेवा कर रहें है। इसी क्रम में जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया जायेगा।
इसी क्रम में डॉ. सतजीत सोढ़ी, आशा राजावत एलएचवी वैक्सिंग डिपो इन्चार्च, शिल्पा एएनएम व समाज सेवी उम्मीद सिंह को जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा सभी कोरोना योद्धा दिन रात देश की सेवा कर रहें हैं वो अपनी जान की बाजी लगा कर हम सब की सेवा कर रहें है। इनका सम्मान जरूरी है अभी तक संगठन ने ऑनलाइन 5000 से ऊपर सम्मान पत्र देकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है।
