आंधी/जमवारामगढ़, 25 अप्रेल (विकास शर्मा)। आंधी थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथकढ़ शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ( आईपीएस ) ने बताया कि आंधी पुलिस ने सुरेश चन्द पुत्र रामपाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी नटाटा थाना प्रतापगढ जिला अलवर को अवैध रूप से हथकढ़ शराब रखने व परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 7 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है। जयपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी शिवकुमार भारद्वाज के सुपरविजन में आंधी थानाधिकारी रामकिशोर द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन विभाग चौकी किलचपुरी नाका सानकोटडा तन पेड्यावाली ढाणी के पास रासावाला रोड पर एक व्यक्ति जरिकेन में अवैध हथकढ़ शराब लेकर रासावाला की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो सुरेश चन्द मीणा के पास जरिकेन में 7 लीटर हथकढ़ शराब मिली।
पुलिस की टीम में थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा धर्मपाल हैड कानि., राकेश कुमार कानि., विवेक कुमार कानि., राकेश कुमार कानि. शामिल रहे। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
