आंधी/जमवारामगढ़, 23 अप्रेल (विकास शर्मा)। आंधी थाना पुलिस ने शनिवार को भावनी में अचानक ढाबे के पास से एक कंटेनर से अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान अवैध शराब बेचने का आरोपी भागने में सफल रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल (आईपीएस) ने शनिवार को बताया कि सम्पूर्ण जिले में धरपकड अभियान व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) जिला जयपुर ग्रामीण एवं शिवकुमार भारद्वाज वृत्ताधिकारी वृत जमवारामगढ के सुपरविजन में आंधी थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को ग्राम भावनी में अचानक ढाबे के सामने एक पुराने लोहे के कन्टेनर में भारी मात्रा में बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध रुप से देशी व अंग्रेजी शराब के भण्डारण व विक्रय होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने कन्टेनर को चैक किया गया तो कन्टेनर में शराब विक्रय करने वाला व्यक्ति रंगलाल मीणा अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कन्टेनर में मिली अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को मय डीप फ्रीजर व कन्टेनर सहित जप्त किया गया। इस दौरान फरार मुल्जिम रंगलाल मीणा के भाई पन्नालाल मीणा व उसके परिवारजनों ने पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की। पुलिस पर पत्थर फेंके व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने 51 बोतल बियर , 120 पव्वे देशी शराब , 9 हॉफ बोतल विस्की मय डीप फ्रीजर जब्त की हैं। पुलिस फरार अपराधी रंगलाल पुत्र लादूराम जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी बडी ढाणी भावनी की तलाश कर रही है।
पुलिस टीम में थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रामसहाय, सीताराम हैड कानि. , नरेन्द्र कुमार हैड कानि. , राकेश कुमार कानि., रवीन्द्र सिंह कानि. , रमेश चन्द कानि., मामराज कानि. , अनिल कुमार कानि. शामिल रहे। जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
