
मदनगंज किशनगढ़। जगदंबा फ्रेंड्स क्लब काचरिया के कार्यकर्ताओं और भामाशाह व जेके व्हाइट सीमेंट गोटन के पूर्व जीएम बीएल अग्रवाल की ओर से ग्राम काचरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
स्कूल के प्रधानाध्यापक भूपसिंह बेनीवाल ने बताया कि पूर्व में भी भामाशाह के सहयोग से बच्चों को स्कूल बैग, टाई बेल्ट आदि जरूरत की वस्तुएं सहयोग रूप से दी गई । इसके लिए उन्होंने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मंच पर फ्रेंड्स क्लब के संयोजक श्योरामराम मेघवंशी, बंसी लाल रेबारी, रंगलाल जाट, मगनीराम जाट, महासचिव, जगदीश गुर्जर, हरिराम जाट अध्यक्ष, सुमेर गुर्जर, महावीर मेघवंशी कोषाध्यक्ष, हीरालाल जांगिड़ पूर्व छात्र संघ महासचिव ने स्कूल विकास में क्लब और अन्य जगह से सहयोग का विश्वास दिलाया, वह बच्चों को इस महामारी से सुरक्षित रहते हुए पढ़ाई में और अच्छे कार्यों में अपने गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में शाला स्टाफ अनूप शर्मा, प्रियंका, मनीष शर्मा और अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे ।