कैसे जीती भारत ने 1971 में पाकिस्तान से जंग, नहीं पता तो देखिए ‘आईबी 71’

Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की आगामी जासूसी फिल्म ‘आईबी 71’ देशभर के सिनेमाघरों में 12 मई को रिलीज की जाएगी। हाल ही विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर साझा किया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है क िरहस्य अब बाहर आ गया है! पेश है ‘आईबी 71’, भारत का सबसे गोपनीय मिशन, जिससे हमने 1971 का युद्ध जीता था। अभिनेता जामवाल ने अपने एक बयान में कहा कि वह दुनिया के साथ यह अद्भुत कहानी साझा करने को लेकर उत्साहित हैं।

अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी लीड रोल में

विद्युत जामवाल अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है। रेड्डी ने कहा कि ‘आईबी 71’ पर काम करना उनके लिए रोमांचकारी अनुभव साबित हुआ। ‘आईबी 71’ जामवाल के प्रोडक्शन हाउस ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म है। इसमें अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैयद द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की पटकथा आदित्य शास्त्री ने लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *