गुरु पर विश्वास तो भवसागर पार

Spread the love

भारत विकास परिषद ने किया गुरू वंदन छात्र अभिनंदन


मदनगंज-किशनगढ़.
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में बताया जिसने सच्ची श्रद्धा के साथ गुरु में विश्वास किया वह भवसागर को पार कर गया।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज किशनगढ़ की ओर से मंगलवार को आदर्श बाल निकेतन सैकंड्री विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष परिषद संरक्षक राम किशोर बाहेती, उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, गिरधारी अमरवानी व शाला प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगीत का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में नंद किशोर अग्रवाल ने भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में राम किशोर बाहेती ने अपना उद्बोधन दिया। इसके पश्चात मेधावी छात्र छात्राओं सपना कंवर, हेमराज बैरवा, कमलेश गुर्जर को प्रशस्ति पत्र एवं साहित्य की पुस्तकें देकर साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य कैलाश कुमार अध्यापिका सुनीता कुमावत को श्रीफल व साहित्य पुस्तक देखकर सम्मानित किया गया। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ओपरणा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के आगामी प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की। साथ ही पदम जैन द्वारा नशा मुक्ति व स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई। शाला प्रधानाचार्य कैलाश कुमार द्वारा परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी गिरधारी अमरवानी द्वारा शाला प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर अग्रवाल द्वारा किया गया।

101 पौधों का किया रोपण

मदनगंज-किशनगढ़
ग्राम सिलोरा नेशनल हाइवे रोड स्थित श्री राम गौशाला में मंगलवार को गौशाला के महंत संतोषदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में गौ भक्तों ने वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजनकर्ता गुलाब गढ़वाल ने बताया कि गौशाला में मंगलवार को 101 पौधारोपण किया गया। वर्तमान समय मे मानव जाति एवं प्रकति पर आए संकट के लिए हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि हम इस संकट से उभर सके हमारी प्रकृति हरीभरी हो सके।
कार्यक्रम में पधारे नगर परिषद किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प ले तो हमारे चारों ओर हरियाली के साथ ही भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सिमा अखावत, पार्षद मनीष टेलर, पार्षद मानेन्द्र सिंह, मंदिर ट्रस्ट के दयानन्द शर्मा, जगदीश सिंह शेखावत, भाजपा आईटी सहप्रभारी कमल कुमावत, बाबूलाल, हिम्मत सिंह, मानाराम, दशरथ सिंह सहित महिलाएं एवं गौ भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.