AC खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें कितना आएगा बिजली का बिल

Spread the love

जयपुर। अगर हम गर्मी से निजात पाने के लिए AC खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला सवाल होता है कि बिजली का बिल कितना बढ़ जाएगा। अक्सर लोग AC की कीमत को लेकर इतने परेशान नहीं होते, जितनी चिंता उनको बिल की होती है। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि AC को चलाने में कितने यूनिट बिजली की खपत होती है और आपका बिल इससे कितना बढ़ जाएगा, जिससे कि आप गर्मी व पसीने से बचाव के लिए बेफिक्र होकर AC खरीद सकें और गर्मी के मौसम में स्वयं को कूल रख सकें।

एसी एक घंटे में कितने वाट बिजली खाता है, ये आम तौर पर एसी पर लिखा होता है। अगर आपके एसी पर उसकी पॉवर कंजम्पशन नहीं लिखी तो भी आप नीचे बताए तरीके से उसकी बिजली खपत का पता लगा सकते हैं।
आम तौर पर कूलिंग कैपेसिटी के अनुसार एयर कंडीशनर की औसतन बिजली खपत (वाट) होती है-

1 टन एसी – 1000 वाट
1.5 टन एसी – 1500 वाट
2 टन एसी – 2000 वाट
3 टन एसी – 3000 वाट
1000 वाट = 1 किलोवाट/घंटा = 1 यूनिट

अगर किसी एसी की बिजली खपत 1500 वाट है तो वो एसी एक घंटे में 1500 वाट बिजली लेता है। 1500 वाट का मतलब 1.5 किलोवाट/घंटा है, जिसका मतलब वो एयर कंडीशनर एक घंटे लगातार चलने में 1.5 यूनिट बिजली खर्च करेगा। यह औसत बिजली खपत है। अगर आप अपने एसी की सटीक पॉवर कंजम्पशन पता करना चाहते हैं तो आप एसी की आईएसईईआर रेटिंग और कूलिंग कैपेसिटी से पता कर सकते है। आईएसईईआर रेटिंग एसी की एनर्जी एफिशियंसी को दर्शाती है, जो एसी पर लगे स्टीकर पर लिखी होती है।

ऐसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि एक 1.5 टन 5 स्टार एसी के पावर स्टिकर पर उसकी आईएसईईआर रेटिंग 4.73 है और इसकी कूलिंग कैपेसिटी 5000 वाट है। हम नीचे दिए फाॅर्मूले का इस्तेमाल करके इस एसी की बिजली खपत निकाल सकते हैं।
आईएसईईआर रेटिंग= कूलिंग कैपेसिटी
4.73 = 5000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
बिजली खपत = 1057 वाट
1057 वाट = 1.057 किलोवाट/घंटा = 1.057 यूनिट

इस प्रकार इस एसी की बिजली खपत 1.057 यूनिट प्रति घंटा होगी। ऐसे में यह एसी 24 घंटे में 25.37 यूनिट बिजली की खपत करेगा। इसी तरह आप एसी के एक महीने और एक साल की बिजली खपत भी निकाल सकते हैं। ऐसे ही आप अपने यहां पर यूनिट बिजली शुल्क का पता कर एसी से बिजली बिल में होने वाली बढ़ोतरी का पता कर सकते हैं।

इन्वर्टर एसी में बिजली कंजम्पशन कम

एक नॉर्मल एसी का कम्प्रेशन जरूरी कूलिंग के अनुसार ऑन और ऑफ होता रहता है। वहीं इन्वर्टर का कम्प्रेशन ऑफ होने के बजाय जरूरत के अनुसार अपनी स्पीड स्लो करता है, जिसमें कम बिजली लगती है। ऊपर जो बिजली खपत निकाली गई है, वो बिना बंद हुए फुल स्पीड में लगातार कंप्रेसर के चलने पर है। आमतौर पर एसी का टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेट होने पर सामान्य परिस्थितियों में फुल कैपेसिटी में चले एसी की बिजली खपत का 70% ही असल बिजली खपत होती है।

विभिन्न एसी कुलिंग कैपेसिटी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के अनुसार एसी की सालाना (1600 घंटे) औसतन बिजली की खपत आप नीचे टेबल में देख सकते हैं। ये बिजली खपत इन्वर्टर एसी की स्टार रेटिंग के आधार पर है-

एनर्जी रेटिंग 1 टन 1.5 टन 2 टन
3 स्टार 689 यूनिट 1045 यूनिट 1225 यूनिट
4 स्टार 625 यूनिट 940 यूनिट 1145 यूनिट
5 स्टार 585 यूनिट 893 यूनिट 1044 यूनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published.