
बस्सी, 1 फरवरी (राकेश शर्मा)। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसर पालावाला में मंगलवार को गत सत्र व वर्तमान सत्र 2021- 22 की 50 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सरपंच सीताराम मीणा व रोशनी मीणा सरपंच मानगढ़ खोखावाला, प्रधानाचार्य रामप्रसाद मीणा ने दोनों सत्र की कुल 50 बालिकाओं को को साइकिल वितरित की। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य रामप्रसाद मीणा ने बताया कि कोरोना काल के कारण गत सत्र में साइकिल वितरण नहीं हुई थी, इसलिए दोनों सत्र की साइकिल इस सत्र में वितरण की गई हैं। स्थानीय सरपंच सीताराम मीणा ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए और सरकारी विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं को साइकिल ही नहीं अन्य कई राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। रामसर पालावाला स्थानीय विद्यालय में अध्ययन करने वाली बालिका अक्षिता शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा साइकिल मिलने से अब हमें घर से विद्यालय के लिए पैदल नहीं चलना होगा और समय पर विद्यालय का सफर तय कर लेंगे, जिससे कि कई बार हम घर से विद्यालय के लिए निकलते हैं तो विद्यालय पहुंचने में हमें देरी हो जाती थी। लेकिन अब हम राजस्थान सरकार का आभार प्रकट करते हैं कि सरकार की इस साइकिल वितरण योजना से हमारा घर से विद्यालय तक का सफर आसान हो जाएगा।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ रामअवतार शर्मा, रामबाबू शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, कल्याण सहाय मीणा, लल्लू बैरवा वार्ड पंच, अभिभावक बद्रीनारायण कालवानिया, विनोद पत्रकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।