ICAI मनाएगा सीए डे के उपलक्ष्य में 75 साल बेमिसाल

Spread the love

आज़ादी का अमृत महोत्सव

मदनगंज किशनगढ़. सीए मोहित जैन, किशनगढ़ ने बताया की ICAI की स्थापना के दिन यानी एक जुलाई को पूरे देश में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्मानित करने के लिए National CA Day मनाया जाता है।इस वर्ष 75वें वर्ष रूप में फाइनेंसियल व टैक्स लिटरेसी एजुकेशन पर केंद्रित लक्ष्य निर्धारित किए गये हैं।

1 जुलाई, 1949 को संसद के एक कानून से इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अस्तित्व में आया। आईसीएआई देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक है। यह सदस्यों की संख्याओं के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा और वित्तीय निकाय है। इससे करीब 4 लाख सदस्य रजिस्टर्ड हैं। आईसीएआई ही सीए कोर्स करवाता है और विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आईसीएआई द्वारा ही लाइसेंस दिया जाता है। इसकी अनुशंसाओं को नैशनल फाइनैंशल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (एनएफआरए) से लेकर कंपनियां और अकाउंटिंग संगठन मानते हैं।

चूंकि 1 जुलाई को ही इस संगठन की स्थापना हुई थी, इसलिए हर साल 1 जुलाई को सीए दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक है। 1 जुलाई, 1949 को संसद में एक कानून पारित करने के माध्यम से इसकी स्थापना हुई। अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ सर्टिफिाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स (सीपीए) के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अकाउंटिंग संस्थान है। आईसीएआई में कोई आरक्षण नहीं होता है। पदाधिकारियों का चुनाव भी आरक्षण की किसी शर्त के बगैर होता है।
आईसीएआई के आधिकारिक प्रतीक चिह्न में ‘गरुड़’ और उपनिषद का एक वाक्य है। श्री अरबिंदो ने आईसीएआई के लिए इसे तैयार किया था।

आईसीएआई ही सीए कोर्स करवाता है और विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आईसीएआई द्वारा ही लाइसेंस दिया जाता है। आईसीएआई की भारत में कुल 164 शाखाएँ हैं साथ ही 34 चैप्टर्स विदेशों में भी हैं।

CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। साथ ही टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे ही होता है।जीएसटी ने तो सीए के बिना उद्योग चलाना जैसे नामुमकिन ही कर दिया है।

  • सीए मोहित जैन
    सीकासा अध्यक्ष, किशनगढ़ सीए शाखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.