Spread the love
नई दिल्ली। दिग्गज वाहन विनिर्माता हुडंई मोटर इंडिया ने अपनी एसयूवी ‘टुसो’ को नए अवतार में पेश कर दिया। छह और आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला चौथी पीढ़ी का यह संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन विकल्पों में उपलब्ध है।
कंपनी की इस मॉडल को अगले महीने की शुरुआत में बाजार में उतारने की योजना है। हुडंई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि प्रीमियम एसयूवी खंड के साथ इस मॉडल को लाने का यह उचित समय है। टुसो, 2021 में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाला वाहन रही। दुनियाभर में इसके ग्राहकों की संख्या 70 लाख से अधिक हो चुकी है। कंपनी ने पिछले साल वैश्विक स्तर पर इस एसयूवी की 4.85 लाख इकाइयां बेची थीं। इस मॉडल को कंपनी के 125 शहरों में फैले 246 ‘सिग्नेचर’ केंद्रों के जरिये बेचा जाएगा।
