
किशनगढ़, 9 मार्च। स्व.भंवर सिनोदिया की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 9 मार्च को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में सुबह 9 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधायक किशनगढ़ नाथूराम सिनोदिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद मरीजों को फल वितरण किया गया और रक्तदान करने उमड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कांग्रेस के प्रवक्ता मूलचंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति अशोक पाटनी, पूर्व विधायक किशनगढ़ नाथूराम सिनोदिया, पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, नगर परिषद किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़, पाबुराम चौधरी, प्रताप सिंह शेखावत, रामेश्वर खिंची, जयराम फौजी, पूर्व विधायक नसीम अख्तर के पुत्र असरद, राकेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश जाजू, काना राम थाकण, रूपनगढ़ सरपंच इकबाल छिपा, राकेश मोहन पहाडिय़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शक्की भाई, पार्षद रफीक मोहम्मद, हमीदा बानो, राकेश शर्मा, राहुल चौरडिया, राजेश सैनी, तेजपाल बजाड़, दीपक बिड़ला, सलीम शेख, अराई से जसराज चौधरी, रशीद भाई, सत्यनारायण बटेसर, तक्की मोहम्मद, कुलसम शेख, महेन्द्र यादव, रवि सिनोदिया, पप्पू मेघवाल, गोरधन मेघवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।