
जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर
किशनगढ़, 10 जनवरी। जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक के पास कई जगह से जरूरत मंद बच्चों के लिए निशुल्क स्वेटर देने का आग्रह किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को लायंस क्लब किशनगढ क्लासिक के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रारी में लायन गोपाल गोयल के सौजन्य से जरूरतमंद बच्चों को 78 निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान सभी उपस्थित विद्यार्थियों को बिस्किट आदि का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में क्लब सचिव रमाकांत काबरा ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है और लायंस क्लब हर जरूरत मंद की यथासम्भव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेवा गतिविधि के संयोजक लायन गोपाल गोयल ने बताया कि इस पुनीत कार्य में क्लब सचिव रमाकांत काबरा, पदम जैन, अनिल शर्मा, गोपाल गोयल आदि लायन सदस्यों के साथ ही अन्नू गंगवाल, भगवानदास शर्मा, अनुसूइया आदि शिक्षक उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका सरिता जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया।