
जमवारामगढ़, 19 मार्च (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में शनिवार को जमवारामगढ़, आंधी व रायसर थाने में पुलिसकर्मियों ने धुलण्डी का त्यौहार मनाया। धूलण्डी के मौकेे पर आंधी थाने में जमवारामगढ़ सर्किल का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें एएसपी मुख्यालय धर्मेन्द्र यादव, सीओ जमवारामगढ़ शिवकुमार भारद्धाज, चंदवाजी थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत, जमवारामगढ़ थाना प्रभारी जोगेन्द्रसिंह, आंधी थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा, रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे के गुलाल व रंग लगाकर बधाईयां दी। साथ ही लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान आंधी थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि होली का त्योहार भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है। इस मौके पर आपसी मतभेद को छोड़कर प्रेम भाव से एक दूसरे के रंग लगाकर भाईचारा कायम करना चाहिए।
