महंगे होंगे हीरो की बाइक और स्कूटर

Spread the love

एक जुलाई से बढ़ जाएगी कीमतें


जयपुर.
बढ़ती महंगाई की मार अब दुपहिया वाहनों की कीमतों पर भी पडऩे लगी है। दुपहिया वाहन पहले से ही महंगे है और अब 1 जुलाई से हीरो गु्रप की ओर से कीमते बढ़ाए जाने से और महंगे हो जाएंगे। इससे महंगाई से परेशान मध्यम वर्ग की मुसीबत और बढ़ जाएगी।
दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प एक जुलाई से अपनी गाडिय़ों की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति और जिंसों की कीमतों में उछाल के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय किया है। हीरो ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहाए दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि अलग अलग मॉडल और बाजार की स्थिति के अनुसार तय की जायेगी। कंपनी के अनुसारए जिंसों की कीमतों समेत लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर या कम करने के लिए वाहनों की कीमतों में बदलाव आवश्यक हो गया है।
अगर हीरो गु्रप की कीमत बढ़ोत्तरी का होंडा और बजाज गु्रप सहित अन्य कंपनियां भी अनुसरण करेगी तो सभी दोपहिया वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। इससे दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी कमी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version