पीडीकेएफ एवं अनंता अस्पताल द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने बालकृष्ण विद्या भवन कांकरोली में पीड़ीकेएफ एवं अनंता अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।
प्रातः 9.30 बजे उद्घाटन अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की कैंप के माध्यम से लोगों की सिर्फ चिकित्सा ही नहीं, स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जाग्रत भी करना है। स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर से स्वच्छ समाज और अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। सांसद ने कहा की हमें योग, व्यायाम और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करके जन जाग्रति लानी चाहिए। स्वास्थ के प्रति युवा वर्ग चेतनाशील है ओर युवाओं को नेतृत्व पूर्वक इस मिशन को घर घर तक ले जाना चाहिए।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, चर्म रोग, मनोरोग व नशा मुक्ति, पथरी तथा मूत्र रोग, बाल एव शिशु रोग, स्त्री एव प्रसूति रोग, कान , नाक, गला, हड्डी रोग, नेत्र रोग, ह्रदय रोग तथा पेट एव जठरांत्र रोग के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लड शुगर, बल्ड प्रेशर व ईसीजी की जांच नि:शुल्क की गई। तथा दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई। कुल 1004 मरीजों ने पंजीयन करवाया। शिविर में आए आँख के मरीज़ों के ऑपरेशन अनंता अस्पताल में निःशुल्क किए जाएँगे ।
सांसद ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए सभी चिकित्सक, स्वयं सेवक बंधु और सेवा भावी कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
श्रीनाथ जी में किए श्रृंगार छवि के दर्शन
सांसद दीया कुमारी ने प्रातः 7 बजे नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी की श्रृंगार छवि के दर्शन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए मनोरथ पूर्ण करवाया। बाद में मंदिर अधिकारी द्वारा सांसद का समाधान कर स्वागत सत्कार किया।