
जयपुर, 19 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 10 जनवरी को नए स्वास्थ्य निदेशक लगाए गए थे, लेकिन दस दिन बाद भी उनके डिजिटल साइन उपलब्ध नहीं हुए हैं। ऐसे में विभाग में उनके डिजिटल साइन से होने वाले विभिन्न कार्य अटक गए हैं। इससे चिकित्सा विभाग में मातहतों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में अधिकतर कार्य ऑनलाइन संपादित किए जा रहे हैं। इसके लिए आदेशों व निर्देशों का आदान-प्रदान भी ऑनलाइन ही होता है। किसी अधिकारी या चिकित्सक को किसी कार्य के संबंध में कोई आवेदन करना हो तो वो एसएसओ आईडी के जरिए ऑनलाइन ही किया जाता है। इस आवेदन पर मंजूरी के लिए स्वास्थ्य निदेशक की मंजूरी चाहिए तो उनके डिजिटल साइन की जरूरत पड़ती है, लेकिन अभी तक विभाग में स्वास्थ्य निदेशक के डिजिटल साइन उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में काफी संख्या में चिकित्सकों की एनओसी सहित विभिन्न आदेश अटके हुए हुए हैं। काफी संख्या में चिकित्सकों ने हाल ही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में हुई एसआर की भर्ती के लिए आवेदन किया था। उनके परिणाम भी आ गए हैं। ऐसे में सेवारत चिकित्सकों को एसआर की ज्वाइनिंग के लिए रिलीविंग ऑर्डर की जरूरत है, लेकिन स्वास्थ्य निदेशक के डिजिटल साइन उपलब्ध नहीं होने से सेवारत चिकित्सकों के रिलीविंग ऑर्डर जारी नहीं हो पा रहे हैं। स्वास्थ्य निदेशालय में कार्मिकों ने बताया कि बिना डिजिटल साइन के रिलीविंग ऑर्डर जारी करना संभव नहीं है। ऐसे में सेवारत चिकित्सकों को स्वास्थ्य निदेशालय के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।