हरियाणा ब्राह्मण समाज का विवाह सम्मेलन : 49 जोड़े बने एक दूजे के हमसफ़र

Spread the love

बस्सी /जयपुर (विकास शर्मा)। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से 16 मई को पीपल पूर्णिमा पर सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत श्री सिद्धपीठ बैनाडा धाम बस्सी में 1008 श्री रामदयाल दास महाराज के मंत्र उच्चारण के साथ की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदी चन्द शर्मा ने की। सम्मेलन में हरियाणा गौड़ ब्राह्म‌ण समाज के 49 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सिताराम अलियाबाद ने बताया कि समारोह में देशभर से समाज काफी संख्या में समाज बन्धुओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंभु कुई वाले ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज को नई दिशा सहित फिजूलखर्ची की रोकथाम व समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए भी संदेश दिया।

सामूहिक आयोजन समिति के राष्ट्रीय संयोजक कैलाश बसवाला की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि समाज के दानदाताओं की ओर से नव विवाहित जोड़ों को समिति के माध्यम से उपहार भी दिए गए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष के सभी जिलों से जिसमें,अलवर, कोटा,लालसोट, दौसा ,किशनगढ़ ,ब्यावर ,जयपुर ,बस्सी ,चोमू, जमवारामगढ़, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश ,गुजरात महाराष्ट्र ,दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य जगह से समाज के लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी समाज बन्धुओं ने नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया। समाज के लिए भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह में सम्पूर्ण खाने की व्यवस्था रामनारायण कांजला असरपुरा की तरफ़ से की गई। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, दौसा विधायक व राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, दौसा लोकसभा सांसद जसकौर मीणा, पूर्व प्रदेशध्यक्ष भाजपा अशोक परनामी, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना , पूर्व राज्य मंत्री व एसटी मोर्चा युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, पूर्व विधायक बस्सी कन्हैया लाल मीणा, कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा, पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाणा, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाणा, जमवारामगढ़ पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा, भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, अतिरिक्त शासन सचिव डॉ. हरसहाय मीणा, बस्सी प्रधान इंदिरा शर्मा , पंचायत समिति सदस्य जमवारामगढ़ सुमन मीणा, जिला परिषद सदस्य जमवारामगढ़ जगदीश नारायण शर्मा, बाबूलाल टीलावाला, बागडा समाज के अध्यक्ष बद्रीनारायण बागडा, राजकुमार एडवोकेट, जिला परिषद सदस्य बस्सी संगीता शर्मा, पूर्व सरपंच कानोता कमलेश शर्मा, एडवोकेट हरिमोहन शर्मा, डॉ. विनोद खरड, दुर्गा शंकर उदाला, मुकेश एम आर एफ, पवन पंचौली, एडवोकेट कुलदीप शर्मा, सरपंच विनोद खेड़ा, बंशी खेड़ी, जितेंद्र शर्मा, नवयुवक मण्डल टीम छोटी दौसा, श्रवण सरपुरा, अतुल बंदावला, मुकेश शर्मा राहोरी,अ नील शर्मा चौमूं, सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version