
मदनगंज किशनगढ़. सीबीएसई के आए 10वीं और 12वीं के परिणामों ने माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों में खुशियों ही खुशियां छा गई, अपने-अपने परिणामों को देखकर विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल हो गया, विद्यालय की 12वीं विज्ञान वर्ग में जिया अग्रवाल ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,वाणिज्य संकाय में दीपेश जयालवाल ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कला संकाय में समीक्षा टांक ने 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही विद्यालय के 9 छात्र- छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों का गौरव बढ़ाया ।
विद्यालय का दसवीं कक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा इशिका कुमावत ने 94.8%, आर्यन गोयल ने 94.2%, प्रांजल कुमावत ने 93.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवम अभिभावकों को अभिभूत कर दिया ।
विद्यालय के बाहरवीं कक्षा के 276 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों 75% से अधिक अंक प्राप्त किये ,वही दसवीं कक्षा में भी 210 छात्र-छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये ।
विद्यालय चेयरमैन ताराचंद माहेश्वरी ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी, साथ ही विद्यालय प्राचार्य रामेश्वर लाल चौधरी ने छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित कर अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।