पीलिया रोग से मुक्ति के लिए लगाई थी तालाब में डुबकी, एक अंधविश्वास ने ले ली दो युवकों की जान

Spread the love

महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव डालनवास के तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। मान्यता है कि इस तालाब (जोहड़) में नहाने से पीलिया रोग खत्म हो जाता है। युवकों ने हंसते हुए तालाब में डुबकी लगाई, लेकिन इसके बाद वे बाहर नहीं आए। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है। दोनों युवक नहा रहे थे तो चचेरा भाई बाहर खड़े होकर वीडियो बना रहा था। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में समा गए। जानकारी के अनुसार गांव तिलोकाराम की ढाणी महपालवास थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू का बुलकेश और आसलवास निवासी गौतम को पीलिया हो गया था। महेंद्रगढ़ के गांव डालनवास के तालाब के बारे में मान्यता है कि इसमें नहाने से पीलिया का रोग खत्म हो जाता है। दोनों युवक शनिवार को तालाब में नहाने के लिए गांव डालनवास आए थे कि हादसा हो गया। झुंझुनू के गांव तिलोकाराम की ढाणी महपालवास निवासी रामनिवास ने पुलिस को बयान दिया कि उसके बेटे बुलकेश व उसके साथी गौतम को पीलिया हो रहा था। गांव डालनवास में पीलिया नाम का जोहड़ है। उस जोहड़ में नहाने से पीलिया खत्म हो जाता है। ये दोनों जोहड़ में नहाने के लिए आए थे। नहाते वक्त गौतम डूबने लगा तो बुलकेश भी उसको बचाने के प्रयास में पानी में डूब गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.