जीतो संस्था ने किया आयोजन

मदनगंज-किशनगढ़.
जैन इंटरनेशनल टे्रड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) किशनगढ़ की ओर से दो दिवसीय हाट बाजार का आयोजन किया गया। इस हाट बाजार में जयपुर, उदयपुर, ब्यावर, भीलवाड़ा, अजमेर, आगरा आदि स्थानों से विके्रताओं ने अपनी स्टॉले लगाई। इसमे ज्वैलरी, सूट, साड़ी, राखी, हैंडमेड भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र, गोटापत्ती की साडिय़ा, सूट आदि शामिल रहे। इससे पहले इसका उद्घाटन मदनगंज थाना सीआई मनीष चारण, रेखा अग्रवाल विनायक स्टोनेक्स की ओर से किया गया। जीतो की ओर से संरक्षक डॉ. किरणमाला जैन, चेयरपर्सन शम्मी कोठारी, गुणमाला पाटनी की ओर से सीआई चारण का स्वागत किया गया। रेखा अग्रवाल का स्वागत सचिव रश्मि जैन, मधु बोहरा और ऋषिका गंगवाल द्वारा किया गया। जीतो चेयरपर्सन शम्मी कोठारी ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था है जो पिछले कई साल से अनेको सामाजिक कार्य करती है। यह जैन समाज के गरीब असहाय परिवारों, सैनिकों की विधवाओं, नेत्रहीन बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहयोग किया जाता है। इस अवसर पर जीतो परिवार के सदस्य अर्चना बज, रीना जामड़, ऊषा महनोत, रीता लुहाडिय़ा, अनिता पाटनी, निर्मला पाटौदी सहित जीतो परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट की मुख्य अतिथि रही पूनम अंकुर छाबड़ा
ब्यूटी पेजेंट फिनाले के जूरी मेंबर्स होंगे अभिनेत्री शैफाली जरीवाला और दीपशिखा नागपाल
जयपुर.
क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जो कि पूनम अंकुर छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हुआ। साथ में शिव सिंह शेखावत, प्रमोद गोयल, अरुण अग्रवाल, किशोर टाँक, रमेश सैनी, पवन भिंडा, यूसुफ और खालिद हासमी ने किया। क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट इस साल सितंबर में जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए ऑडिशंस भारत में अलग-अलग शहरों में किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज होटल सफारी जयपुर में ऑडिशन हुए जिसमें जयपुर व राजस्थान के शहरों से आये पर्टिसिपेट्स ने भाग लिया। ऑडिशन को जज मोनू वर्मा व शमशाद पठान ने किया। कार्यकम की एंकरिंग लवीना ने की। सम्पूर्ण जानकारी फाउंडर एंड डायरेक्टर क्वीन ऑफ इंडिया के मोनू वर्मा ने दी।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने सभी पार्टिसिपेंट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूनम अंकुर छाबड़ा ने भी रैंप वॉक की।
क्वीन ऑफ इंडिया कल्याण एंड संस प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है और इसके आयोजक अनिल सैनी, रविकांत शर्मा, बुधप्रकाश शर्मा, विमल इंदोरिया, शिमरन भाट्टी, हनुमान शर्मा एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, विजय वर्मा व अन्य टीम के सदस्य योगेंद्र वर्मा और अनु वर्मा, लक्ष्मी नारायण है।
