गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

भारत विकास परिषद , शाखा= महाराणा प्रताप मदनगंज किशनगढ़ ने किया गुरुओं-छात्रों का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन

मदनगंज किशनगढ़. भारत विकास परिषद शाखा महाराणा प्रताप मदनगंज किशनगढ़ के तत्वावधान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प ब्राइटपथ पब्लिक स्कूल खोडा गणेशजी रोड मदनगंज किशनगढ़ में आयोजित किया गया।सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद एवम महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों और विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत का गायन कर भारत माता का वंदन किया गया। शाखा सह सचिव अश्विनी लड्ढा ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य और सेवा प्रकल्पों की जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। सचिव मुकेश शर्मा ने गुरु वंदन छात्र- अभिनंदन प्रकल्प की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के जीवन में गुरु की महत्ता और मार्गदर्शन को प्रतिपादित किया । आशिष उपाध्याय एवम दिनेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से क्रमश: स्वच्छता अभियान और नशामुक्ति की शपथ विद्यार्थियों को दिलवाई।कार्यक्रम में शाखा के संरक्षक कन्हैयालाल तोषनीवाल, आशिष उपाध्याय, विजय शर्मा ,दीपक वर्मा, रामस्वरूप शर्मा, मुकेश रादड ,राजेश बंसल ,की उपस्थिति रही । विद्यालय प्राचार्य बलजीत सिंह सोनी , सभी शिक्षक एकेडमिक डायरेक्टर राजू सर की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में अपने अपने विषय में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के आधार पर अध्यापिका संगीता अग्रवाल , शीतल माहेश्वरी, बलजीत सिंह सोनी एवम विद्यालय के कक्षाओं में तथा बोर्ड में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त तनुश्री चंपावत, हर्षिता गदिया,लक्षिता गर्ग,और सहायक कर्मचारी महावीर सिंह गुर्जर को उपरना पहना कर, तिलक लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एकेडमिक डायरेक्टर राजू सर ने सभी शाखा सदस्यों आभार प्रकट किया ।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.