
मदनगंज किशनगढ़. माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भागीरथ जी चौधरी सांसद अजमेर, कार्यक्रम के अध्यक्ष ताराचंद माहेश्वरी चेयरमैन माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, विशिष्ट अतिथि डॉ विपिन चंद्र अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान प्रांत के संगठन मंत्री एवं प्राचार्य रामेश्वर लाल चौधरी । दिनेश पारीक अध्यक्ष आई एम सीटीएफ , संयोजक मुकेश शर्मा सह संयोजक अशोक शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों की वंदना की तथा गुरुकुल पद्धति की जीवंत झांकी की लघु नाटिका द्वारा प्राचीन भारतीय शिक्षण परंपरा का सुंदर संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ विपिन चंद्र अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान प्रान्त संघठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति और गुरुकुल शिक्षा पद्धति एवं ऋषि संस्कृति के कारण ही भारत विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित है भारतीय दर्शन और अध्यात्म हमारी शक्ति है विश्व के अनेकानेक देश भारतीय संस्कृति के आकर्षण में आज भी भारतवर्ष में आते हैं पाश्चात्य भौतिकवादी संस्कृति से निराश हो करके आज सभी देश भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति को अपना रहे हैं उन्होंने कहा कि माता प्रथम गुरु है ,जीजाबाई ने ही शिवाजी जैसे वीर पुत्रों को संस्कारित कर राष्ट्रभक्त बनाया। आई एम सी टी एफ संस्था के अध्यक्ष दिनेश पारीक ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण में विकृत होती हुई भारतीय संस्कृति को बचाने एवं छात्रों में नैतिक चारित्रिक विकास करके सुयोग्य राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करने की महती आवश्यकता है एवं पर्यावरण संरक्षण परम आवश्यक है , कार्यक्रम में 21 परमवीर चक्र विजेता राष्ट्र भक्तों के सचित्र फ्लेक्स का अनावरण मुख्य अतिथि भागीरथ भागीरथ चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया संयोजक मुकेश काकड़ा ने बताया कि जिले की सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एवं किशनगढ़ शहर के सभी विद्यालयों में सांसद महोदय के सौजन्य से यह फ्लेक्स वितरित किए जा रहे हैं समारोह में अंग्रेजी माध्यम की सभी स्कूलों को यह फ्लेक्स वितरित किये गये, सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि गुरु की महिमा अनंत है गुरु की महिमा का वर्णन करने में स्वयं शारदा असमर्थ है माता पिता और गुरु का सम्मान ही सबसे बड़ा संस्कार है ,हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति और गौरवशाली इतिहास से छात्रों को अवगत कराया जाना चाहिए और उन्हें सुसंस्कृत कर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करने में गुरुजनों की महती भूमिका है चेयरमैन ताराचंद माहेश्वरी ने कहा कि गुरु अज्ञान रूपी अंधकार से अपने शिष्य को ज्ञान रूपी प्रकाश के द्वारा सन्मार्ग दिखाकर का नैतिक और चारित्रिक विकास करता है, गुरु के बिना भवसागर से उद्धार असंभव है प्राचार्य रामेश्वर चौधरी ने सभी अतिथियों का आगंतुक संस्था प्रधानों का आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वंशिका राठौड़ ,मान्या वर्मा एवम आई. एम . सी .टी. एफ के सह संयोजक अशोक शर्मा ने किया । कार्यक्रम में लोरेटो कान्वेंट स्कूल ,श्री अग्रवाल प्रभाती देवी प्रसादी लाल सेकेंडरी स्कूल, जिनिसिस सेकेंडरी स्कूल, सेंट स्टीफन सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ मेम्बर एवम बच्चो ने उत्साह से भाग लिया , मुख्य अतिथि सांसद माननीय भगीरथ चौधरी ने विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए प्रतिनिधियों को परमवीर चक्र विजेताओं का चित्रमय फ्लेक्स भेट किया । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पधारे हुए अतिथियों एवम स्थानीय विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं को विद्यालय चेयरमैन ताराचंद माहेश्वरी ने श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रामावतार अग्रवाल नगर संघ चालक, नीरज पंवार, अशोक शर्मा, उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र ,सुनील जोसफ, उपेंद्र शर्मा, राम इसरानी, हरीश शर्मा ,सीमा दाधीच, विनीता हेनरी, शालू सुराणा, संगीता विलियम्सन एवम विद्यालय सदस्यों ने सहभागिता निभाई ।