Spread the love

विभिन्न राज्यों से आए योग साधक
जयपुर.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों से आए योग प्रशिक्षकों ने शास्त्री नगर स्थित योगा पीस संस्थान आश्रम में योग गुरु ढाका राम, गुरु मां लक्ष्मी सपोटरा, डॉ. सुषमा एवम डॉक्टर अरुण जोशी के समक्ष भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति के आधार पर गुरु पूजन किया।
योगा पीस संस्थान के स्वतंत्र निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने गुरु महिमा का बखान करते हुए भावांजलि प्रस्तुत की। जोधपुर के योग चिकित्सक वशिष्ठ पाराशर एवं जयपुर की शुभांगी विजयवर्गीय ने स्वरांजलि अर्पित की। योगाचार्य विशाल, योगी मुनींद्र, योगी भावेश सांखला, योगिनी संगीता जांगिड़, योगिनी पूजा रबाई, जोबनेर के अजय कुमावत, योग साधक संजय शेखावत, योग साधक पार्थ ने गुरु पूजन के तहत पुष्पांजलि आर्पित की।