जीवन का प्रकाश पुंज है गुरू

Spread the love

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में गुरू पूर्णिमा दिवस कार्यक्रम


जयपुर.
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल एवं एमपीएस संस्कृति अजमेर रोड बगरू में गुरु पूर्णिमा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम अंकुर छाबड़ा समाजसेविका, भवन सचिव श्रीमान सुरेंद्र काबरा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका पूनम अंकुर छाबड़ा को पुष्पाहार प्रदान कर स्वागत किया गया। गुरु चरणों की वंदना करते हुए मुख्य अतिथि पूनम अंकुर छाबड़ा, भवन सचिव सुरेंद्र काबरा, विद्यालय प्राचार्या, उप प्राचार्य आदि गणमान्य जनों ने अपने आशीर्वचनों में मानव जीवन में गुरु की महिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु ही वह प्रकाश पुंज है जिसकी ओज से ही शिष्य के मन के सारे विकार नष्ट हो सकते हैं। इस पावन पर्व पर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए विद्यालय शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा गुरु वंदन करते हुए गायन, नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस शुभावसर पर आगंतुक अतिथियों के कर कमलों से विद्यालय गुरुजनों का तिलक वंदन कर श्रीफल भेंट किए गए।

किया पौधरोपण

शराबबंदी आंदोलन से जुड़े हुए प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एमएल गुप्ता व उनकी पूरी टीम द्वारा आरयूएचएस हॉस्पिटल में निरोगी राजस्थान थीम के तहत 500 से अधिक पौधे लगाकर वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पूनम अंकुर छाबड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर पौधारोपण किया। इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह स्टेट कैंसर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर संदीप जसूजा, एसपी श्रीमाली, विष्णु दत्त शर्मा, हरपाल दादरवाल व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *