दीपावली पर गुर्जर समाज ने श्रद्धा भाव से निभाई श्राद्ध की परंपरा

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़
दीपावली पर पूर्वजो की याद कर गुर्जर समाज ने श्राद्ध की परंपरा निभाई। दीपावली पर हर वर्ष गुर्जर समाज श्राद्ध का आयोजन कर अपने पूर्वजों को स्मरण करता है। पूर्वजों को याद कर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की गई। किशनगढ़ शहर के नजदीक
ग्राम टोकडा स्थित तालाब में समाज के लोगो ने पूर्वजो को तर्पण किया। इसके बाद पूर्वजों को भोग लगाकर गुर्जर समाज के लोगों ने सामूहिक भोजन किया। समाज की दीपावली पर श्राद्ध मनाने की है सदियों पुरानी परंपरा है।
टोकडा निवासी एडवोकेट राजेश गुर्जर ने बताया कि तालाब के किनारे बेल पकड़ कर पूर्वजो से वंश वृद्धि का आशीर्वाद लिया।
पहले पशुपालन के चलते गुर्जरसमाज के लोग रहते थे दूर दराज। दीपावली पर परिवार समाज होता था एकत्रित तभी से निभाई जा रही है परंपरा।
श्राद्ध निकालने के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने देवनारायण मंदिर में की पूजा अर्चना। इस श्राद्ध परंपरा का उपखंड के कई अन्य स्थानों में और राज्य के कई हिस्सों में भी पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version