गुर्जर समाज ने निभाई श्राद्ध की परंपरा

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. दिनांक 11 नवंबर 2023 को किशनगढ़ के निकट स्थित ग्राम टोंकड़ा मे गुर्जर समाज ने दीपावली पर्व पर श्राद्ध की परम्परा का निर्वहन करते हुए पूर्वजों को याद किया। ग्राम टोंकड़ा स्थित तालाब पर गुर्जर समाज के लोगो ने पूर्वजों का तर्पणकरते हुए परिवार मे सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूर्वजों का स्मरण करते हुए उनको भोग लगाकर सामूहिक भोज किया ।साथ ही गुर्जर समाज के लोगो ने तालाब किनारे बेल पकडकर पूर्वजों से परिवार मे सुख शांति व समृद्धि की कामना की
टोंकड़ा निवासी एडवोकेट राजेश गुर्जर ने बताया की गुर्जर समाज सदियों से परम्परा का निर्वहन करते हुए दीपावली पर श्राद्ध मनाता आया है ।उन्होंने बताया कि पशुपालन के चलते गुर्जर समाज के लोग दूर दराज रहते थे। दीपावली पर्व पर ही परिवार व समाजबंधु एकत्र होते थे तभी से परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है ।श्राद्ध निकालने के बाद गुर्जर समाज के लोगो ने भगवान देवनारायण मंदिर मे पूजा अर्चना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published.