गौरक्षक स्वामी गोपालानन्द सरस्वती का किया अभिनन्दन

Spread the love

किशनगढ़, 16 जनवरी। स्वामी गोपालानन्द सरस्वती के बरना स्थित कार्यक्रम में पधारने के दौरान विहिप, बजरंग दल किशनगढ़ प्रखण्ड की ओर से सारवाड़ी गेट किशनगढ़ पर अभिनन्दन किया गया।
बजरंग दल के दीपेश भाट ने बताया कि संत ने 9 साल पहले अन्न का त्याग कर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष दान व किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग न लेने एवं गो हत्या को बंद करवाने, गाय को राष्ट्र माता घोषित करवाने एवं हिंदुत्व को पुन: जागृत करने का महासंकल्प लेकर पदयात्रा शुरू की थी। स्वामी गोपालानन्द सरस्वती ने 4 दिसम्बर 2012 को राजस्थान की वीर भूमि मेवाड़ हल्दीघाटी से नंगे पांव 31 वर्ष तक सम्पूर्ण भारत मे पैदल यात्रा का संकल्प लेकर पदयात्रा शुरू की थी। इस पदयात्रा का उद्देश्य भारत में हरेक घर में गाय माता एवं पर्यावरण व धर्म को पुन: स्थापित करना है। स्वामी 31 वर्षीय गो पर्यावरण चेतना पदयात्रा के माध्यम से 91 हज़ार किलोमीटर की पैदल यात्रा का सफर तय कर चुके हैं। अभी यात्रा गुजरात हरियाणा मे चल रही है। शनिवार शाम बरणा जाते समय विहीप बजरंगदल द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान श्याम मनोहर सोनी, ओमप्रकाश मीणा, दीपेश भाट, प्रकाश गहलोत, केशव चतुर्वेदी, हरिश गुर्जर, सुशील दाधीच, रामचन्द्र विनोद भाट, विपिन काबरा, सन्नी राव, कुलदीप सिंह मायापुर, सज्जन सिंह, हेमंत सोनगरा, तरुण सोनी, दिनेश सेन, सोनू सिद्धार्थ, अंकित भाट, रजनीश सैन, राकेश स्वर्णकार, संदीप मालाकार, कार्तिक मेहता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.