किन्नर के साथ ही रचा ली शादी

Spread the love


दिल्ली. देश और दुनिया में कई बार ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं कि लोग चकित रह जाते हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां एक युवक ने किन्नर से ही शादी रचा ली। उत्तर प्रदेश के आजमगढ में एक युवक को किन्नर से ऐसा प्यार हुआ कि लिव इन रिलेशन में कुछ दिन गुजारने के बाद उससे शादी भी कर ली।
यह विवाह शुक्रवार शाम शहर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में हिदू रीति रिवाज के मुताबिक संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने वरमाला पहनाकर एक दूसरे को अपना बनाया। इस मौके पर कई लोगों ने इस नवविवाहित जुड़े को उपहार दिया और सुखद दांपत्य जीवन जीने का आशीर्वाद भी दिया है ।
दरअसल, मुस्कान नामक किन्नर करीब दो साल पहले मऊ जिले में एक मांगलिक समारोह में डीजे पर नृत्य करने के लिए आई थी । यहां उसकी मुलाकात मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी वीरू राजभर से हो गई । पहली मुलाकात में ही वीरू और मुस्कान एक दूसरे को दिल दे बैठे । इन दोनों के बीच ऐसा अटूट प्रेम हुआ कि यह दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। दो साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया ।
इस शादी में परिवार की भी रजामंदी रही तो,वीरू अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ आजमगढè जिले के प्रसिद्ध भैरव धाम मंदिर पहुंचा और पूरे हिदू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचाई । सात फेरे लेने के बाद दोनों एक दूसरे के हमसफर बन गए। वीरु ने कहा कि वह जानता है कि वह किन्नर से शादी किया है इसमें ना तो उसको आपत्ति है ना तो उसके परिवार को कोई आपत्ति है बल्कि उसके परिवार में सब लोग खुश हैं। वहीं मुस्कान भी कम खुश नहीं है उसे भी अपने जीवन में परिणय सूत्र में बांधने का एक अलग ही एहसास है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.