
जयपुर, 26 फरवरी। राजस्थान के युवाओं को जल्द ही एक और खुशखबरी मिलने वाली है। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (आएसएमएसएसबी) की ओर से निकाली गई फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) और फॉरेस्टर (वनपाल) की भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि इस सबध में जल्द ही संशोधित विज्ञप्ति जारी की जा सकती है। जानकार सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार जहां पहले फॉरेस्ट गार्ड के पदों की कुल संख्या 1128 थी, वहां अब 1259 पदों पर भर्ती होगी। यानी फॉरेस्ट गार्ड के कुल 131 पद बढ़ाए जाएंगे।
फॉरेस्ट गार्ड व फॉरेस्टर की भर्ती की विज्ञप्ति नवंबर 2020 में जारी की गई थी, तब वनपाल के 87 और वनरक्षक के 1041 पद थे। अब वनपाल के 12 पद और बढ़ाए जा सकते हैं। वही वनरक्षक भर्ती में पदों की संख्या 1259 हो जाएगी। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही इस भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर सकता है।