
वजन है 2170.3 ग्राम
दो स्ट्रोली बैग में तार के रूप में लाया गया सोना
जयपुर.
जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को भी कस्टम अधिकारियों ने एक करोड़ रूपए से अधिक का सोना पकड़ा है। यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में सोना बीकानेर के एक युवक से पकड़ा गया है। वह एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था। उसके पास मिली दो स्ट्रोली बैग में कस्टम्स अधिकारियों को ठोस धातु होने का शक हुआ। स्ट्रोली बैग को उधेड़ा गया तो उसके फे्रम की जड़ में सोने के चार तार मिले जिसका वजन 2170.300 ग्राम था। कस्टम्स ने सोने का मूल्य एक करोड़ 12 लाख 20 हजार 451 रुपए आंका है। इस पर कस्टम्स ने इस सोने के जब्त कर आरोपी विमान यात्री को गिरफ्तार करने का निर्णय किया है जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
जयपुर एयरपोर्ट पर अभी हाल ही में कुछ दिन पहले भी करीब 90 लाख रूपए का सोना पकड़ा गया था। इस तरह की गतिविधियों के चलते कस्टम की टीम ने निगरानी बढ़ा दी है।
