Spread the love

- 582.200 ग्राम वजन के सोने के छह बिस्कूट पकड़े
- जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स की ओर से 31 लाख से अधिक का सोना पकड़ा गया है। सोमवार को कस्टम्स अधिकारियों ने 582.200 ग्राम वजन के सोने के छह बिस्कूट पकड़े है। कस्टम्स अधिकारियों के पास विमान में तस्करी का सोना आने की गुप्त सूचना थी। सूचना से चौकन्ना हुए अधिकारी कल रात कल रात करीब 11 बजे दुबई से जयपुर पहुंची इस फ्लाइट से जयपुर पहुंचने वाले सभी विमान यात्रियों को संदेह के दायरे में ले रहे थे। एयर इण्डिया एक्सप्रेस की दुबई से जयपुर पहुंची फ्लाइट संख्या IX 196 में सवार एक विमान यात्री को संदेह होने पर कस्टम्स अधिकारियों ने रोका और उसके सामान की कड़ी पड़ताल की तो सोने के यहा बिस्कूट बरामद हुए। कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सोने का मूल्य 31,48,880 रुपए बताया जा रहा है। कस्टम्स अधिकारियों ने सोने को जब्त कर कस्टम्स कानून में कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्टम्स की इस कार्रवाई को अधिकारियों ने उपायुक्त नीलिमा खोरवाल के नेतृत्व में पूरा किया गया।