
जमवारामगढ़, 2 जनवरी। उपखंड क्षेत्र की आंधी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नेवर के गांव खेड़ावास की तलाई में मनरेगा कार्य की खुदाई करते समय मिट्टी के कुल्हड़ में महिलाओं को सोने चांदी के पुराने सिक्के मिले। खुदाई में सिक्के मिलने की सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
एलडीसी रामप्रसाद मोर्य ने बताया कि रविवार को खेड़ा वास गांव में मनरेगा कार्य करते समय महिलाओं को सोने चांदी के 82 सिक्के मिलने की जानकारी दी ।सिक्के मिलने की पूरी जानकारी पुरातत्व विभाग की टीम को जांच पड़ताल के बाद ही मिलेगी।सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सिक्के प्राचीन बताए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि पुरातत्व विभाग द्वारा जांच के बाद ही हो सकेगी। सिक्कों को लेकर आस पास के गांवों में दिनभर चर्चा रही।