
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की पहल
जयपुर.
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 का ऑनलाइन होगा आयोजन। देशभर के पुरुषों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का सुनहरा अवसर।
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन एवं प्रोड्यूसर अंबालिका शास्त्री जल्द लेकर आ रहे हैं देश भर के पुरुषों के लिए ऑनलाइन ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय तथा गौरवपूर्ण कार्य कर एक नई पहचान व मिसाल पेश की है। ऐसी विभूतियों को ऑनलाइन सम्मानित होने का सुनहरा अवसर मिलेगा एवं समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। इस पुरस्कार हेतु किसी भी उम्र के पुरुष व्यक्ति द्वारा अपनी प्रोफाइल भेजी जा सकती है। सम्मानित सज्जनों से आग्रह है कि अपना कार्य विवरण अपनी प्रविष्टी अनूठे कार्य के 2 फोटो या वीडिओ सहित अपना पूरा नाम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाईसेन्स सहित सोशल प्रोफाइल व सम्पर्क करने के लिए व्हाट्सएप नंबर, ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम द्वारा भेजे।
Email id : Shaktifilmproduction106@gmail. Com
व्हाट्सएप नंबर-8239172174