Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. पंडित रूपेश शर्मा एडवोकेट द्वारा संचालित निशुल्क बालिका शिक्षा जागृति केंद्र हाउसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती किशनगढ़ में शनिवार 1 अक्टूबर को बालिकाओं की मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । उक्त शिक्षा जागृति केंद्र में बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ स्पोर्ट्स एवं अन्य चीजे भी सिखाई जाती है जिनको बालिकाएं अच्छी तरह से सीखकर प्रतियोगिता में भाग लेती हैं।
उक्त निशुल्क बालिका शिक्षा जागृति केंद्र करीब तीन साल से हाउसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती में चल रहा जिनमे बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा एवं समूर्ण शिक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। आज करीब 80 बालिकाएं अध्ययन के लिए शिक्षा जागृति केंद्र में अध्यन्न के लिए आती है।