
लबालब होने वाला है यह बांध
जयपुर.
राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में पानी का महत्वपूर्ण स्त्रोत बीसलपुर बांध जल्द ही लबालब हो सकता है। अब इसके गेट खोलने की तैयारी की जा रही है। अगले कुछ ही दिनों में बीसलपुर बांध के गेट खोले जाएंगे।
मानसून की कृपा के कारण बीसलपुर बांध भी भरने वाला है। अब इसके गेट जल्द ही खोले जा सकते है। चित्तौडगढ़ जिले के मातृकुंडिया बांध के गेट खोले जाने के बाद इसमे पानी की आवक बढ़ गई है। इस कारण इसमे अब 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की गति से पानी आ रहा है। बनास, खारी और डाई नदी के त्रिवेणी संगम पर पानी का गेज 7 मीटर है। बांध में अभी पानी का स्तर 314.40 मीटर के पार हो गया है और इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। इस बांध के भरने से राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी और कई जगहों पर सिंचाई में भी पानी का उपयोग किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि यह बांध अब तक 5 बार पूरा भर चुका है और गेट खोलने पड़े थे। वर्ष 2004, 2006, 2014, 2016 और 2019 में यह पूरा भरा और गेट खोलने पड़े। इस बार भी यह पूरा भर जाएगा और गेट खोलने पड़ेंगे।